कोण्डागांव

बस ने पुलिस कार को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला
11-Dec-2024 11:04 PM
बस ने पुलिस कार को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

कोण्डागांव, 11 दिसंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर जय स्तंभ चौक के पास 10 दिसंबर को एक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें रायपुर से जगदलपुर जा रही बस ने ओवरटेक करते समय एक पुलिस लिखी कार को टक्कर मार दी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से चल रही बस ने कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे कार का एक चक्का निकल गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर में घुस गई। घटना के तुरंत बाद कार में सवार व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जय स्तंभ चौक पर यातायात को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा, लेकिन स्थिति को जल्द ही सामान्य कर लिया गया।

 सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट