कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह चौपाटी मैदान में बलिदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी के नेतृत्व में वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। समारोह के अंत में वीर नारायण सिंह के योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने और समाज को एकजुट रखने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में वीर नारायण सिंह के बलिदान और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने उनके आदिवासी समाज और किसानों के अधिकारों के लिए किए गए संघर्ष को याद किया। उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष यतींद्र छोटू सलाम, सूरज मातलाम, रामलाल नेताम, मन्नाराम नेताम, संतु सोढ़ी, हृदय मंडावी, कमलसाय मरकाम, रूप सिंह सलाम, शिव मंडावी और जान सिंह नेताम सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।