कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 दिसंबर। वन विभाग के अंतर्गत 74 वनरक्षक पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ 10 दिसंबर को हुआ। केशकाल, दक्षिण कोण्डागांव, और नारायणपुर वन मंडलों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया कोण्डागांव के बड़े कनेरा मार्ग स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम मैदान में चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए लगभग 15,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
भर्ती के पहले दिन, 10 दिसंबर को 1163 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 34 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया। बुधवार 11 दिसंबर को, भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दिन 1133 अभ्यर्थी परीक्षण में शामिल हुए। समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन अपात्र अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई थी।
नोडल अधिकारी और डीएफओ रमेश कुमार जांगड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया 10 से 15 दिसंबर तक चलेगी, जबकि 16 दिसंबर को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। पहली बार इस प्रक्रिया में अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे परिणाम पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होंगे।
शारीरिक दक्षता परीक्षण में ऊंचाई और वजन माप, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक चार प्रमुख विधाएं शामिल हैं। भर्ती शुरू होने से पहले, 9 दिसंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी व्यवस्थाओं और उपकरणों का परीक्षण किया गया। डीएफओ जांगड़े ने बताया कि सभी उपकरण सही तरीके से कार्य कर रहे हैं और परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए टीम पूरी तरह तैयार है।
पूरी भर्ती के तहत केशकाल वनमंडल के 19 पद, दक्षिण कोण्डागांव वनमंडल के 26 पद और नारायणपुर वनमंडल के 29 पद इस तरह कुल 74 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में पहले दो दिनों में 2296 अभ्यर्थी उपस्थित हो चुके हैं।
अगले चार दिनों में शेष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की सूची 16 दिसंबर के बाद जारी होगी।