कोण्डागांव

कोण्डागांव, 11 दिसंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप की अध्यक्षता में जिला कोण्डागांव/ नारायणपुर के समस्त थाना में पदस्थ, समस्त लीगल एड क्लीनिक एवं प्रबंध कार्यालय में कार्यरत अधिकार मित्र/पैरालीगल वालिंटियर्स का एक दिवसीय मासिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव ने समस्त अधिकार मित्रों को बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत लागू होने वाले नियमों के बारें में जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दे, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं और यातायात अपराधों को रोका जा सके, इनमें विशेष रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन की बीमा और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा समस्त अधिकार मित्रों को अधिक से अधिक विधिक साक्षरता शिविर आयोजन कर माननीय नालसा एवं सालसा के योजनाओं का प्रचार प्रसार करने तथा आगामी 14 दिसंबर को अयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक शिविर के माध्यम से प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में श्री चन्द्र प्रकाश कश्यप एवं मनीषा तिवारी प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा समस्त अधिकार मित्र को प्रशिक्षण दी गई।