कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। नगर पालिका परिषद कोंडागांव में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ 9 दिसंबर से किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के बंधा तालाब में सफाई अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छता के महत्व को बताया गया।
सरकार के गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 से 20 दिसंबर के मध्य समस्त नगरी निकायों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किए जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसमें राज्य शासन द्वारा विगत 1 वर्ष से विभिन्न जनहित कार्य योजनाएं/ गतिविधियों के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों तक योजनाओं की जानकारी समुचित प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सम्मान समारोह द्वारा किए गए कार्य को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
इस आदेश के परिपालन में नगर पालिका परिषद कोंडागांव क्षेत्र अंतर्गत 9 दिसंबर से गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे की उपस्थिति में 9 दिसंबर को साइकिल रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं 10 दिसंबर को बांधा तालाब की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह गतिविधि लगातार 20 दिसंबर तक चलनी है, जिसमें स्वच्छता का संदेश देने के लिए अलग-अलग माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में सीएमओ, दिनेश डे के साथ, रिया तिवारी जिला समन्वयक , संतोष साहू, स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।