कोण्डागांव

सडक़ हादसे में किसान जख्मी
10-Dec-2024 10:23 PM
सडक़ हादसे में किसान जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 10 दिसंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर दहिकोंगा के पास सोमवार को एक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें घोड़ागांव के किसान भोरसुराम दीवान (45) पिता मंगलूराम दीवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनके पैर की हड्डी टूट गई। 

 भोरसुराम दीवान धान बेचने के लिए टोकन कटवाने दहिकोंगा लैंप्स जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी मामूली रूप से घायल हुए हैं।


अन्य पोस्ट