कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 दिसंबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी क़े निर्देशानुसार देश में 26 नवंबर से 26 जनवरी तक संविधान रक्षक अभियान क़े तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देश पर कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम प्रभारी बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की मौजूदगी में संविधान रक्षक रैली निकाली।
रैली जिला मुख्यालय कोंडागांव में कांग्रेस भवन से निकलकर संविधान निर्मात्री सभा क़े अध्यक्ष देश क़े प्रथम क़ानून मंत्री बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर क़ी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नेशनल हाइवे से होते हुए गाँधी चौक शीतला मंदिर मंडी रोड होते हुए पुन: कांग्रेस भवन पहुंची, जहाँ पर संविधान रक्षक सभा का आयोजन हुआ। यहां सभी कॉंग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान, पीसीसी सदस्य बुधराम नेताम, कार्यक्रम प्रभारी बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने सभा को सम्बोधित करते कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की माटी पुजारी पार्टी है यानी देश को आजादी दिलाने से लेकर देश क़े सुशासन में कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने फरसगांव ब्लॉक क़े बोरगांव का मुद्दा उठाया। उन्होंने बोरगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर को तोडऩे की घटना का जिक्र किया। इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन पर इस मुद्दे को लेकर लापरवाह रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले की जाँच करेगी।
कार्यक्रम में राज मरकाम, भारत देवांगन, तरुण गोलछा, सकुर खान, रितेश पटेल, वर्षा यादव, रमिला मरकाम, तबस्सुम बानो, ब्रिज सोरी, संजय करन, नरेन्द्र देवांगन, देवेंद्र कोर्राम, पीतांबर नाग कपिलकांत नाग हेमंत भोयर योगेंद्र पोयाम ललिता नेताम आरती नेताम सहित भारी संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद रहे।