कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 दिसंबर। शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम करंजी में तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में चल रहा है।
तृतीय दिवस 8 दिसंबर को बौद्धिक चर्चा सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. हितेश कुमार मिश्रा पशु चिकित्सक का आगमन हुआ। बौद्धिक सत्र में डॉ. मिश्रा द्वारा शिक्षा के मूल उद्देश्य और आज की शिक्षा पद्धति नौकरी के पीछे भाग रहे शिक्षा पर स्वयंसेवकों का ध्यान केंद्रित करवाते हुए उद्यमिता की ओर जाने और अपने स्किल के आधार पर खुद का व्यवसाय करने और रोजगार बढ़ाने में देश को मदद करने कहा गया।
नागरिकता के विषय में बताते हुए कहा कि व्यक्ति को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का अवश्य पालन करना चाहिए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे अनिल कुमार कुशवाहा ने अपनी पुरानी संस्कृति को सम्हाले रखने पर जोर दिया, साथ ही नशा मुक्त जीवन बनाए रखने पर जोर दिया, उससे होने वाले नुकसान को बताया गया और नशा मुक्त जीवनशैली पर शपथ ग्रहण करवाया गया। देव संस्कृति से अभिनव पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
गायत्री शक्तिपीठ से शत्रुघ्न कोर्राम, नरसिंह कोर्राम उपस्थित रहे । वरिष्ठ स्वयंसेवक नरेशलाल पाण्डे, मोबीन भारद्वाज ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में मौलिक जानकारी साझा किया। सहायक प्राध्यापक महेंदर सिंह उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक में क्रीड़ाधिकारी सुनील देव जोशी द्वारा एक फावड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को भेंट किया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक उमेश कुमार नेताम, गायत्री वर्मा अतिथि शिक्षक एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।