कोण्डागांव

पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
09-Dec-2024 10:39 PM
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 दिसंबर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस  मनाया गया।

7 दिसंबर को डीएनके मैदान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा के निर्देशन में और जिलाध्यक्ष सूरज यादव के मार्गदर्शन में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों के द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया और सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

 बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने युवाओं को बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर जमा हुए धन संग्रह का प्रयोग युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिक, सेवानिवृत्ति सैनिक और उनके परिवार के कल्याण लिए इस्तेमाल किया जाता है। जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर देश में सेनाओं की ओर से विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर जनता को सशस्त्र सेना के छोटे-छोटे झंडों का वितरण किया जाता है, जिस पर तीन रंग लाल, गहरा नीला और हल्का नीला होते हंै। सशस्त्र सेना के झंडे पर बने तीनों रंग भारत की तीनों सशस्त्र सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं। सशस्त्र सेना के झंडे, स्टिकर, कार फ्लैग और अन्य सामान बेचकर सैनिकों के कल्याण के लिए धन जुटाया जाता है। अगर आप भी अपना योगदान सेना को देना चाहते हैं तो आप केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना योगदान दे सकते हैं।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, सेवारत सैनिक श्रीकांत तिवारी, सेवारत सैनिक राजुराम नेताम और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 285 युवक एवं युवतियाँ उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट