कोण्डागांव

कोंडागांव, 9 दिसंबर। शास. आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के सात दिवसीय विशेष शिविर करंजी में 6 दिसंबर से प्रारंभ है।
शिविर के चौथे दिन निरीक्षण में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.एल. पटेल शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर एवं जिला संगठक कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे एवं डॉ. सी.आर.पटेल प्राचार्य शास. गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव का आगमन हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक द्वारा स्वयंसेवकों को कार्ययोजना निर्माण कर कार्य करने कार्यों का रिकॉर्ड रखने और समस्त पंजी निर्धारित रूप से बनाने सलाह दी गई। माई भारत पोर्टल एवं गूगल सर्च कर सीखने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम संपर्क, प्रतिवेदन लिखने के तरीके तथा शिविर को सफल बनाने अपने प्रेरणास्रोत वचनों से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल द्वारा स्वयंसेवकों को शिविर हेतु बधाई दी गई और स्वास्थ्य शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर कार्य करने की सलाह दी गई।
जिला संगठक द्वारा स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति ,कुपोषण पर कार्य करने एवं स्लोगन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम करने कहा गया। कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल द्वारा कार्यक्रम का संचालन समस्त शिविरार्थी स्वयंसेवकों की उपस्थिति में की गई।