कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय का सात दिनी विशेष शिविर करंजी में शुरू
07-Dec-2024 10:24 PM
कन्या महाविद्यालय का सात दिनी विशेष शिविर करंजी में शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 दिसंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत करंजी में शुक्रवार से प्रारंभ हुआ।

प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत करंजी में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि  इमलेश्वरी बघेल सरपंच ग्राम पंचायत करंजी के हाथों ध्वजारोहण कर एवं लक्ष्य गीत का गायन कर किया गया।

विशिष्ट अतिथि  उप सरपंच डिकेश, पंच रामेश्वर बघेल , आर.के.जैन पूर्व राज्य एनएसएस अधिकारी, ग्रामपुजरी, ग्राम पटेल ,गायता,कोटवार,  सुरेंद्रनाथ पटेल प्राचार्य शास.उच्च.माध्य.विद्यालय करंजी ,कार्यक्रम अधिकारी करंजी भूपेश्वरी ठाकुर, विसराम सिंह उईके प्रधान अध्यापक एवं समस्त स्टाफ, शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के सहायक प्राध्यापक देवनारायण नेताम , निधि जैन, सरिता तारम, उमेश नेताम, महेंदर सिंह, शारदा मरकाम, गायत्री वर्मा, सदानंद सोनी, कोमल साहू , अंकिता वर्मा एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

उमेश कुमार नेताम द्वारा स्वागत उद्बोधन में स्वयं सेवकों को कार्यक्रम अधिकारी के  दिशानिर्देश पर कार्य करने को कहा गया। जैन जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलकर कार्य करने कहा गया।

सरपंच द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ग्राम में सभी को एक बेहतर माहौल में कार्य करने का मौका मिलेगा । बघेल जी ने बताया कि यदि एक भी व्यक्ति स्वयंसेवकों के प्रयास से नशा करना बंद कर दे अपने व्यक्तिव में बदलाव ले आए तो आप अपने कार्य में सफल हो जाते है। स्वयंसेवकों द्वारा इस अवसर पर स्वागत गीत का गायन  राष्ट्रीय सेवा योजना गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट