कोण्डागांव

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
05-Dec-2024 10:38 PM
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 5 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कोण्डागांव जिले के हिंदू समाज ने 3 दिसंबर को  धरना-प्रदर्शन किया।

सनातन सुरक्षा मंच के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन में जिले भर के हिंदू संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों, मंदिरों की तोडफ़ोड़, महिलाओं के साथ रेप और धार्मिक असहिष्णुता के खिलाफ केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना था।

धरना प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चौपाटी मैदान से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए जय स्तंभ चौक तक आक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के प्रति हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली के समापन पर शीतला माता मंदिर और माता गुड़ी मंदिर के समक्ष राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।

धरने में कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी, मध्य बस्तर के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, भाजपा पदाधिकारी, और हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में आम हिंदू नागरिकों ने भी प्रदर्शन में भाग लेकर अपने समुदाय के प्रति एकजुटता दिखाई।

ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश सरकार इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ज्ञापन में विशेष रूप से इस्कॉन संत चिन्मय कृष्णदास के साथ हुई बर्बरता और अन्य हिंदुओं पर हुए हमलों का उल्लेख करते हुए भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की गई।


अन्य पोस्ट