कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 दिसंबर। सलना संकुल अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन था, जिसमें मुख्य अतिथि श्यामाबाई साहू शिक्षा समिति अध्यक्ष, अध्यक्षता सुखचंद मरकाम उपसरपंच , विशेष अतिथि पतीराम मरकाम जनपद सदस्य बड़ेराजपुर, विजयवती बुधमन मरकाम सरपंच एवं संकुल समन्वयक शुभऊ राम नेताम, महेश कुमार साहू समन्वयक, विशेष पटेल समन्वयक एवं विश्राम मंडावी वरिष्ठ फूलसिंह नेताम, सहदेव मंडावी, राजेंद्र कुमार मरकाम, सलना संकुल, मारंगपुरी संकुल के समस्त प्रतिभागी इस खेल में भाग लिए थे, जिसने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं अन्य खेलों खो-खो में प्राथमिक शाला उडीदगांव प्रथम द्वितीय स्थान प्राथमिक शाला शीतलपारा उडीदगांव, व्यक्तिगत खेल में, 80 मीटर दौड़ में, दिव्यांशी प्राथमिक शाला उड़ीदगांव, द्वितीय स्थान टॉमिन और चित्रकला में रीना मरकाम, प्राथमिक शाला उड़ीदगांव ,द्वितीय स्थान खुशबू साहू प्राथमिक शालापारा, निबंध प्रतियोगिता में शैलेंद्र प्राथमिक शाला झोडीयापारा, द्वितीय स्थान पिंकी नेताम कन्या आश्रम मानिकपुर, प्रश्न मंच साहिल कुमार प्राथमिक शाला कौंदकेरा, द्वितीय स्थान कुमारी दीक्षा साहू प्राथमिक शाला पालन।
माध्यमिक वर्ग बालक, कबड्डी माध्यमिकशाला कौंनदकेरा प्रथम द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला ठेंगापर। माध्यमिक वर्ग खो-खो बालक वर्ग प्रथम माध्यमिक शाला मानिकपुर द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला सालना माध्यमिक शाला वॉलीबॉल प्रथम सलना, द्वितीय स्थान मारंगपुरी खो खो में बालिका वर्ग प्रथम माध्यमिक शाला कौदकेरा, द्वितीय स्थान टेंगरपारा।
इस प्रकार सभी खिलाड़ी अपनी खेल का प्रदर्शन शानदार करती हुई अन्य खेलों में भी अपना स्थान लाने में कोई और कसर नहीं छोड़े और अपना ही स्थान सर्वोच्च रखते हुए अपने खेल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छे ढंग से किया और शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास करते हुए अपने गांव का नाम अपने स्कूल का नाम रोशन करती हुई अपना-अपना कला का अच्छा प्रदर्शन किये ।
और इस संकुल जोन स्तरीय खेल में विशेष सफल बनाने में अपना विशेष योगदान ग्राम के समस्त नागरिक एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं इस ग्राम के समस्त नव युवक लोकेंद्र कुमार नेताम, धनराज मरकाम, बिसलाल नेताम लालेश्वर एवं समस्त युवा साथी वालंटियर गांव के वरिष्ठ नागरिक और सभी लोगों का अथक प्रयास से यह खेल प्रतियोगिता शांति ढंग से खेल संपन्न हुआ।