कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययन इकाई चिपावंड का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन नशा मुक्ति रैली के साथ हुआ। शिविर डॉ.डी एल पटेल( कार्यक्रम समन्वयक), शशि भूषण कन्नौजे (जिला संगठक) एवं चंद्रेश कुमार चतुर्वेदी (प्राचार्य ) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान शिविरार्थियों ने योगाभ्यास सूर्य नमस्कार,अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम वृक्षासन, ज्ञान उत्तानपादासन, हलासन, सलभासन, चक्रासन, ताड़ासन अद्धमतेंद्र ज्ञान मुद्रा ,कराटे, पीटी करवाया गया। परियोजना कार्य में तालाब सफाई, सडक़ मरम्मत, वर्किंग शेड में मिट्टी भराई, नाली सफाई, शाला परिसर, पंचायत घर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास साफ सफाई, नलों के सोख्ता गड्ढा मरम्मत कार्य किया गया। बौद्धिक चर्चा में स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा मुक्त समाज, बाल सूरक्षा, पशुधन,सायबर सेल आदि विषयों पर विभागवार जानकारी प्रदान किया गया। बौद्धिक चर्चा में स्वयंसेवको ने भी अपना विचार व्यक्त किये। गांव में सांस्कृतिक एवं नशा मुक्ति रैली निकाली गई जिसमें स्कूली बच्चे, युवा एवं ग्रामीणजन शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वच्छता, शिक्षा, अंधविश्वास, नशा मुक्ति, बाल विवाह, दहेज प्रथा थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। सर्वे कार्य में पशुओं का सर्वे पशु चिकित्सा विभाग द्वारा करवाया गया।
शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि आर के जैन (पूर्व जिला संगठक), विशेष अतिथि जयसिंह सोरी (सरपंच) कार्यक्रम अध्यक्ष चंद्रेश कुमार चतुर्वेदी (प्राचार्य), मोहन लाल बोगा (कार्यक्रम अधिकारी) जगदीश नेताम, संतु राम नेताम, सालिक राम नाग,सोमनाथ नेताम, रिखी राम भुआर्य, लखनलाल जुरेशिया,प्रीतम साहू,सोनाधर यादव, उमेश ठाकुर, सरोजनी ध्रुव, यमुना मरकाम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।