कोण्डागांव

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं
03-Dec-2024 10:07 PM
जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 दिसंबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की विभिन्न मांगों एवं समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्राम डोंगरीगुड़ा के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं की अवगत कराते हुए सामुदायिक भवन की मांग की।

जामकोटपारा के निवासियों ने सामुदायिक भवन निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत की। कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर जिपं सीईओ एवं आरईएस विभाग को आवश्यक जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिला पंचायत के सीईओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

 मसोरा के कमलेश सिंह ने खेत मेें बोर कनेक्शन के बिजली का पोल टूटने की जानकारी देते हुए नया पोल लगवाने की मांग की। उनके आवेदन पर कार्यवाही के लिए सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया।

 डोंगरीगुड़ा के ग्रामवासियों ने ग्राम सचिव के खिलाफ अनियमितताएं की शिकायत की, जिसकी जांच के लिए कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। इसके अलावा आर्थिक सहायता, अतिक्रमण की शिकायत, निर्माण कार्य में लापरवाही सहित विभिन्न मांगों को लेकर 16 आवेदन प्राप्त हुए।

ईवीएम - वीवीपेट की जांच

दंतेवाड़ा, 3 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी  मयंक चतुर्वेदी ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का मंगलवार को जायजा लिया।

 इस दौरान कलेक्टर ने वेयर हाउस की सुरक्षा, वहां स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्ही व्ही पीएटी मशीन, सीसी टीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा परिसर की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं के बारे मे जानकारी लेते अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी और निर्वाचन पर्यवेक्षक अजय नायक प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट