कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 दिसंबर। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित आई-लीग 2024-25 का आगाज 22 नवंबर 2024 से हो चुका है और यह अप्रैल 2025 तक चलेगा। देशभर की 12 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। इस बार यह सीजन कोण्डागांव के लिए विशेष है, क्योंकि कोण्डागांव के 29 वर्षीय शांतन अग्रवाल ने आई-लीग में मुख्य रेफरी के तौर पर अपनी भूमिका निभाई है।
30 नवंबर को पंजाब के नामधारी स्टेडियम में नामधारी एफसी (पंजाब) विरुद्ध राजस्थान यूनाइटेड एफसी के बीच हुए मुकाबले में शांतन अग्रवाल ने सेंटर रेफरी के रूप में ऑफिशिएट किया। इस मुकाबले में राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने नामधारी एफसी को 3-1 से हराया। शांतन ने इस मैच में अपने सटीक और निर्णायक फैसलों से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
शांतन का सफर कोण्डागांव के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने 2015 तक कोण्डागांव में रहकर अपनी बीकॉम तक की पढ़ाई पूरी की और खेल के प्रति अपनी लगन और मेहनत से 2013 में बतौर रेफरी करियर की शुरुआत की। संतोष ट्रॉफी और आई-लीग सेकंड डिवीजन जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में रेफरी की भूमिका निभाने के बाद, अब उन्होंने आई-लीग 2024-25 में सेंटर रेफरी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। शांतन के पिता विजय अग्रवाल, जय स्तंभ चौक पर डेली नीड्स की दुकान संचालित करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद, शांतन ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से यह साबित कर दिया है कि कोण्डागांव जैसे छोटे शहर से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।
शांतन के आई-लीग में शामिल होने से कोण्डागांव के खेल प्रेमियों में उत्साह है। यह क्षेत्र, जहां खेल सुविधाओं की कमी है, शांतन जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
यह सीजन सोनी स्पोर्ट्स टेन टीवी पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है और एसएसईएन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। शांतन अग्रवाल की इस उपलब्धि ने कोण्डागांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है और वह भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित हैं।