कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 दिसंबर। गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल बुलेट को फरसगांव पुलिस ने जब्त किया। यह अन्य राज्यों के फरार मुख्य करोड़पति आरोपी है। आरोपी के कब्जे से 23.68 किलोग्राम गांजा, बाइक व कार जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 30 नवंबर को मुखबिर के सूचना मिली कि ओडिशा, माकड़ी, चिचाड़ी की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक रायल इनफिल्ड मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 27 एन.2952 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है।
सूचना पर मेन रोड एन.एच. 30 चिचाड़ी जाने वाली रास्ता तालाब के पास में नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार एक रायल इनफिल्ड मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 27 एन.2952 को रोककर हमराह स्टाफ की तलाशी ली गई।
बुलेट मोटर सायकल के पीछे एक काल रंग के बैग के अन्दर में 8 पैकेट गांजा मिला। चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सुब्रत राय फरसगांव का रहने वाला बताया। उनके कब्जे से गांजा कुल 23.68 किलोग्राम कीमती 2 लाख 30 हजार रूपये एवं बुलेट मोटर सायकल कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये एवं गांजा तस्करी कर प्राप्त अवैध धन से खरीदी गई कार 11 लाख रुपये कुल जुमला रकम 14 लाख 80 हजार को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट में जब्त किया गया।
थाना फरसगांव के अपराध क्रमांक 57/2024 एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में जब्त एक ट्रक व 1 क्विंटल 10 किलो ग्राम गांजा का घटना दिनांक से फरार आरोपी सुब्रत राय को 30 नवंबर को गिरफ्तार कर तथा अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के 01 प्रकरण, छत्तीसगढ़ के 02 प्रकरण, आन्ध्रप्रदेश 01 प्रकरण के कई साल से फरार मुख्य करोड़पति आरोपी सुब्रत राय को गिरफ्तार किया गया।