कोण्डागांव

तीन दिनी जोन स्तरीय खेल स्पर्धा
02-Dec-2024 8:43 PM
तीन दिनी जोन स्तरीय खेल स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव/विश्रामपुरी, 2 दिसंबर। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव में तीन दिवसीय जोन स्तरीय संकुल के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं की तीन दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ  30 नवम्बर को किया गया।

स्पर्धा 30 नवम्बर से 2  दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें तीन संकुल से हरवेल, बालेंगा, बासकोट से 15 प्राथमिक और 9 माध्यमिक शाला से लगभग  तीन सौ से अधिक बालक-बालिकाओं को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्यामा साहू ने की।  इस कार्यक्रम में  मुख्यातिथि  प्रेमशीला मण्डावी (अध्यक्ष, ज.पं. बड़ेराजपुर),अध्यक्षता कमलेश नेताम (सरपंच, ग्राम. पं. केरागांव) ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्यामा साहू (उपाध्यक्ष ज.पं. बड़ेराजपुर)  रमल नेताम (सरपंच बांसकोट),  मानकी बाई मरकाम (सरपंच बालेंगा)  सनबती नेताम (सरपंच हरवेल),  अनिता शोरी (सरपंच पीढ़ापाल)  अशोक शार्दूल (उपसरपंच बांसकोट), मयाराम नेताम बालसिंह मण्डावी (उपसरपंच हरवेल),  अरविंद मरकाम (उपसरपंच केरागांव)  कमितला नेताम,  योगेश पाण्डे छेदीलाल मरकाम, साहनूराम नेताम, रमेश मरकाम,  गाण्डोराम मरकाम,  जयलूराम मरकाम, तुलसीराम मरकाम, छबीलाल नेताम,  ईश्वरलाल मरकाम, दशरूराम मरकाम,  श्यामलाल मरकाम मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट