कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 दिसंबर। जितेंद्र सिंह की स्मृति में अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता यूनिक फुटबॉल क्लब के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से 16 टीमों ने भाग लिया है।
प्रतियोगिता के शुभारंभ में रामकृष्ण मिशन नारायणपुर बनाम चर्चा फुटबॉल क्लब कोरिया के बीच मैच खेला गया, जिसमें रामकृष्ण मिशन नारायणपुर 3 - 1 से बढ़त बनाए रखा है।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लता उसेंडी उपस्थित रही। लता उसेंडी ने समस्त आयोजक समिति के सदस्यों को बधाई दी एवं स्व. जितेंद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा जल्द ही नए फुटबॉल ग्राउंड बनाने का आश्वासन भी दिया यह आयोजन उल्लास भंज,उत्कर्ष भंज,समस्त भंज परिवार यूनिक फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,सपन मुखर्जी,महीतोष नायक,उपेन्द्र देवांगन,सौरभ मड़ामे,चंदशेखर ठाकुर,किशोर शाह,अनीश यादव सौरभ यदु, एवं अन्य सहयोगीजन उपस्थित रहे