कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 दिसंबर। विश्रामपुरी मानिकपुर संकुल में जोन स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मानिकपुर में आयोजित की गई है।
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रात: 9.30 को मुख्य अतिथि विजयबाती मरकाम सरपंच एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सुखचंद मरकाम ग्राम पंचायत बड़ागांव, विशेष अतिथि पतीराम मरकाम जनपद पंचायत सदस्य बड़ेराजपुर, विश्राम मंडावी ग्राम प्रमुख, कृष्लाल नेताम सरपंच मछली, श्रीदेवी प्रसाद कोराम सरपंच , संकुल समन्वयक शुभऊ राम नेताम,महेश साहू समन्वयक। एवं समस्त अतिथि गण एवं शिक्षक एवं शिक्षकों की सहयोग समस्त संकुल के समस्त बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर के खेल प्रतियोगिता में अपना अपना अपना प्रतिभा को निखारने का कोशिश कर रहे हैं।
इस खेल को सफल बनाने के लिए ग्राम की समस्त वालंटियर, लोकेंद्र कुमार नेताम धनराज मरकाम राजेंद्र मरकाम दुखाराम बिसलाल नेताम, विसनाथ नेताम, गांव के समस्त युवा साथी एवं गांव के समस्त लोगों की सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो रही है।