कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 दिसंबर। समय समय पर दिव्यांग बच्चों को सुविधा मुहैया करवाने, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शिविर का आयोजन होते रहता है इसी तारतम्य में विकासखंड कोंडागांव में दिव्यांग बच्चों हेतु शिविर आयोजित हुआ।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस आंकलन शिविर में विकासखंड के समस्त संकुलों से प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु जांच किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक,जिला मिशन समन्वयक महेंद्र के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के जिला मेडिकल बोर्ड टीम के सहयोग से किया गया।
शिविर स्थल पर सभी बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी और सभी प्रकार के दिव्यांगों पर प्रमाण पत्र बनाने हेतु उनका जांच किया गया।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक माध्यमिक,हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी से कुल 89 बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें 51 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया एवं छह बच्चों को जिला अस्पताल रिफर किया गया। एक बच्चे को ट्रायसिकल दिया गया।शिविर में सम्मिलित सभी बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
शिविर में डीएमसी महेंद्र पांडे, एडीपीओ शीला शार्दूल, एपीसी एसआर मरापी, स्वास्थ्य विभाग से जिला मेडिकल बोर्ड सिविल सर्जन आरसी ठाकुर, सरिता मानिकपुरी आदि के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।