कोण्डागांव

जिला देवांगन समाज के सुरेश बने अध्यक्ष, विनय सचिव
01-Dec-2024 9:02 PM
जिला देवांगन समाज के सुरेश बने अध्यक्ष, विनय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 1 दिसंबर।  देवांगन समाज जिला कोंडागांव का शनिवार को जिला देवांगन समाज भवन कोंडागांव में चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव हेतु सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षकों का नियुक्ति कर चुनाव हेतु पैनल आमंत्रित किया गया!इसमें सबसे पहले अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव के लिए पैनल आमंत्रित किया गया! जिसमें किसान मितान एग्रो फर्म कोंडागांव के संचालक सुरेश कुमार देवांगन को अध्यक्ष के रूप में भारी मतों से  विजयी रहे! इस पैनल से नगर पालिका परिषद कोंडागांव के पार्षद ललित कुमार देवांगन उपाध्यक्ष, राज ट्रेडर्स भागदेवा के संचालक श्री हरिशंकर देवांगन कोषाध्यक्ष, व्याख्याता विनय कुमार देवांगन सचिव तथा गुलाब की खेती के लिए प्रसिद्ध श्यामपुर निवासी श्री मिथिलेश देवांगन भारी मतों से विजयी रहे!

चुनाव संपन्न कराने में जिला देवांगन समाज कोंडागांव के पूर्व जिला पदाधिकारी, नाइक, पाइक, मेहर, समस्त मंडल पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ एवं समस्त सामाजिक जनों का भरपूर सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट