कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 30 नवंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का शानदार समापन समारोह कबेंगा के मिडिल स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ।विश्व विद्यालय समन्वयक डॉ डी एल पटेल ,जिला संगठक शशि भूषण कन्नौजे के कुशल मार्गदर्शन में सात दिनों में स्वयं सेवकों ने अपनी दिनचर्या में योग प्राणायाम के साथ साथ श्रमदान कर गाँववासियों को स्वच्छ हेतु प्रेरित किया।
कुपोषण, नशामुक्ति, प्लास्टिक उन्मूलन, बाल विवाह, मौलिक अधिकार पर आधारित नाटक प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बस्तर विश्वविद्यालय के समन्वय डॉ डी, एल ,पटेल का योग आयुर्वेद पर प्रेरणा दायक उद्बोधन से शिविरार्थी लाभान्वित हुए।जिला संगठक शशि भूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उप दल नायक महेश ने अपने अनूठे नशा मुक्ति नाटक से सबको प्रभावित किया।कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी ने ग्राम पंचायत कबोनग के सरपंच नवलू भरकम , प्राचार्य राज कुमार रामटेके,ग्राम प्रमुख माध्यमिक व प्राथमिक शाला के स्टाफ का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर की सफलता में दलनायक शुभम मरकाम, भवानी नेताम ,महेश मरकाम सरपँच नवलू मरकाम,सभी शिक्षक साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।