कोण्डागांव

कोण्डागांव, 30 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार ने लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल एवं अपराधों की रोकथाम तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों का अपराध समीक्षा मिटिंग ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों से उनके यहां लंबित महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों, शिकायत, गुम इंसान तथा मर्ग के लंबित रहने के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों में आरोपी दिगर राज्य के होने पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम को दिगर राज्य विधिवत् रवाना होने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों को कहा कि अपने थाना क्षेत्र में आपकी मौजूदगी सदैव बनाये रखने, कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत् लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और निराकरण करने के साथ चलित थाना लगाकर नषामुक्ति, बाल एवं महिला सुरक्षा, घरेरू हिंसा, सायबर क्राईम, एटीएम एवं बैंक फ्राड, यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने तथा थाना के महत्वपूर्ण रेकार्डों के संधारण बेहतर तरीके से कराने निर्देषित किया गया।
उन्होंने कहा कि रूटीन के कार्यों का प्रतिदिन एक चेक लिस्ट बनाकर रखें जिसमें पूरे दिन के कार्यों का डाटा लेख हो, उसी अनुरूप लगातार कार्य किए जाएं। प्राकृतिक मृत्यु के मामलों में मृतक के वारिसान को शासन की ओर से जल्द सहायता राशि दिलाने तत्परता से कार्य करने के साथ थानों में अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों से मित्रवत व्यवहार करने एवं उनके शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने तथा जनता व पुलिस के मध्य मधुर संबंध स्थापित हिदायत दिया गया। क्षेत्रान्तर्गत असामाजिक तत्वों पर नियमित रूप से निगरानी रखते हुए अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए नियमित रूप से पेट्रोलिंग के साथ रात्रि में पाईंट ड्यूटी लगाने आदेषित किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 16 नवम्बर से धान खरीदी प्रारम्भ हो गया इस दौरान सरहदी राज्यों से धान का अवैध परिवहन कर खपाने का कोशिश किया जाता है जिसके रोकथाम हेतु सरहदी राज्य से लगे थाना क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर गहन चेंकिग करने निर्देषित किया गया।
क्राईम मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौषलेन्द्र देव पटेल, रूपेश कुमार डाण्डे सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।