कोण्डागांव

नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक
30-Nov-2024 10:46 PM
नेशनल लोक अदालत तैयारी बैठक

कोंडागांव, 30 नवंबर। शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय, केशकाल में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अंजली पाण्डेय द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत हेतु दिशा-निर्देश के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिवक्ताओं को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए। पांच वर्ष से अधिक पुरानें मामलों का, राज़ीनामा द्वारा निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिवक्ताओं को, पक्षकारों को राज़ीनामा हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। ताकि़ अधिक से अधिक संख्या में पक्षकार नेशनल लोक अदालत से लाभान्वित हो सकें।

 चर्चा के दौरान अधिवक्ताओं से उनकी समस्याओं के संबंध में भी पूछा गया। प्रत्युत्तर में अधिवक्ताओं ने समस्त कार्य व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से होना बताया।    बैठक में व्यवहार न्यायालय केशकाल के समस्त अधिवक्तागण की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट