कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 30 नवंबर। नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।
पुलिस के अनुसार आरोपीया के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2019 में कई लोगों से ठगी की थी, जिसमें प्रार्थिया एवं पीडि़तों की रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रार्थीया एवं इसके रिश्तेदारों से लगभग 21 लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर ठगी क ी गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना कोंडागांव में धारा 420,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों के संबंध में पता तलाश किया गया, आरोपी के मिलने पर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपी ने पीडि़ता के साथ ठगी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपीया मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल में भेजा गया है ।