कोण्डागांव

उप-जेल व मुख्य नगर पालिका नारायणपुर का निरीक्षण
29-Nov-2024 10:10 PM
उप-जेल व मुख्य नगर पालिका नारायणपुर का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 नवंबर। गुरुवार को  गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा उप -जेल व मुख्य नगर पालिका नारायणपुर का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान जेल में ऐसे विचारधीन बंदियों को चिन्हांकित किया गया, जिनको जमानत का लाभ दिया जा चुका है फिर भी जेल में निरूद्ध हैं तथा बंदियों का बेल आवेदन लंबित है या आवेदन लगाना चाहते हैं, ऐसे बंदियों पर विचार कर जेल के कर्मचारीयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जो बंदी अपने प्रकरण में निजी अधिवक्ता से पैरवी करने हेतु निशक्त है, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से डिफेंस कौंसिल से शासकीय अधिवक्ता के लिए आवेदन कर सकते हंै। साथ ही बंदियों को रखे जाने वाले बैरको की जांच की गई व बंदियों के लिए नहाने के लिए पानी, शौचालय की सुविधा, वाशरूम, किचन खाद्य प्रदार्थ रखे जाने वाले कमरे का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही  आगामी नेशनल लोक अदालत मे जलकर, व सम्पतिकर जैसे मामलो मे अधिक से अधिक से प्रकरण रखने के लिए मुख्य नगर पालिका नारायणपुर के कर्मचारीयो को आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर चन्द्रप्रकाश कश्यप प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय नारायणपुर, विवेक कश्यप, घासीराम नेताम अधिकार मित्र, उपजेल नारायणपुर  व नगर पालिका नारायणपुर के कर्मचारी उपस्थित थेे।


अन्य पोस्ट