कोण्डागांव

कोंडागांव, 29 नवंबर। जिले के ग्रामीण अंचल बनजुंँगानी के एक छोटे से किसान परिवार का बेटा देवसिंह नेताम ने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए गाँव का पहला पुलिस अधिकारी बन गया है। उसका चयन छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
देवसिंह ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में, हाई स्कूल किबई बालेंगा और उच्च शिक्षा शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय कोंडागांँव से पूरी हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद गाँव के ही स्कूल में 6 माह तक ट्यूटर शिक्षक के रूप में सेवा दिया। तत्पश्चात मैंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की ठानी।
वर्ष 2019 में राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जगदलपुर में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर छ: माह के लिए निशुल्क कोचिंग एवं आवासीय सुविधा मिली और कुछ दिनों बाद कोरोना महामारी में सब शिक्षण संस्थान बंद था तो घर में ही रहकर अध्यापन जारी रखा।
इसी दौरान 2021 में छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर की वेकेंसी आयी और मैंने आवेदन कर निरंतर तैयारी किया जिसमें प्री, मेंस फिजिकल और इंटरव्यू अच्छे अंकों से उत्तीर्ण और 2024 में मेरा सब इंस्पेक्टर के रूप में चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि मैं एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हूं, बड़े भाई जयमन नेताम छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक एसटीएफ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, जिन्होंने मेरी पढ़ाई से लेकर पूरी तैयारी का खर्च उठाया और आर्थिक,सामाजिक रूप से सहयोग और मोटिवेट करते आ रहे हैं। अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी और सही दिशा में मेहनत किया जिससे मुझे यह सफलता प्राप्त हुई।
उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता,भाई, शिक्षकों और परिवारजनों को दिया।
देवसिंह ने उन सभी प्रतिभागियों से जो कुछ ना कुछ तैयारी कर रहे हैं कहा कि निरंतर और एक ही दिशा में मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।