कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 नवंबर। कोण्डागांव में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक स्थानीय लोगों के खिलाफ भद्दी और अश्लील टिप्पणियां करता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कोण्डागांव को ज्ञापन सौंपा और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
ज्ञापन में आदिवासी समाज ने कहा कि बाहरी लोग यहां आकर स्थानीय समुदाय के खिलाफ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा, समाज ने 5 सूत्रीय मांगें भी रखीं, जिनमें बस्तर संभाग के 5वीं अनुसूचित क्षेत्र में 100त्न स्थानीय आरक्षण लागू करने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी और चुनाव लडऩे वालों पर कार्रवाई करने, गैर-आदिवासियों द्वारा आदिवासी महिलाओं से विवाह कर संपत्ति हड़पने की जांच करने, ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण पर रोक लगाने, और बाहरी व्यापारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने की मांग शामिल है।
सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि इन मुद्दों पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े आंदोलन का रुख करेंगे। प्रशासन ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।