कोण्डागांव

आग बुझाने के बताए तरीके
28-Nov-2024 8:58 PM
आग बुझाने के बताए तरीके

कोंडागांव, 28 नवंबर। आज जिला चिकित्सालय कोंडागांव में अग्निश्मन कर्मचारीयों ने आग के बारे में डेमो दिया एवं आग बुझाने के बारे में जानकारी दी। साथ ही अग्निश्मन यंत्र के उपयोग करते समय किन किन बातों क़ो ध्यान देना चाहिए बताया गया।

 जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आर सी ठाकुर एवं उनके साथ अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे तथा अग्निश्मन कार्यालय से कर्मी एवं फायर मेन चुन्नीलाल उईके उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट