कोण्डागांव

स्कूली बच्चों को दी विधिक जानकारी
28-Nov-2024 8:45 PM
स्कूली बच्चों को दी विधिक जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 28 नवंबर। उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के मार्गदर्शन में शा .हाई स्कूल बफना में शिविर आयोजित कर संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी गई।

 मौलिक कर्तव्य, मौलिक अधिकार बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने के संबंध में, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098, पीडित क्षतिपूर्ति योजना 2018, मोटर यान अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड अधिनियम,  एवं नालसा हेल्प लाइन नम्बर 15100 के संबंध में जानकारी दी गई।  इस अवसर पर शा.हाई स्कूल बफना के प्राचार्य  विनय कुमार मरकाम अन्य शिक्षकगण और हसीना खान अधिकार मित्र नगर पालिका  परिषद कोंडागांव, जरीना बानो अधिकार मित्र किशोर न्याय बोर्ड कोंडागांव उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट