कोण्डागांव

इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती, शादी का झांसा-रेप
27-Nov-2024 10:20 PM
इंस्टाग्राम पर नाबालिग से दोस्ती, शादी का झांसा-रेप

बच्चा होने पर किया इंकार, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 नवंबर। नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर बलात्कार करने वाले आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। पीडि़ता ने बताया कि पीडि़ता व पीडि़ता के 7 माह के बच्चा को भी रखने से आरोपी ने इंकार कर दिया।

 पुलिस ने बताया कि फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पीडि़ता ने  26 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 जून से मई 2024 तक बालोद पटेलपारा में रहने वाला चैतराम मरकाम से करीब साल भर पहले इंस्टाग्राम में जान पहचान हुई। पीडि़ता को चैतराम मरकाम के द्वारा माह जून 2023 में फोन कर शादी करने की बात का भरोसा दिलाते हुए अपने गाँव बालोद बुलाया। चैतराम  पीडि़ता को नाबालिग होने की बात जानते हुए भी अपने घर पटेलपारा ले जाकर शादी का झांसा देकर पीडि़ता के इच्छा के विरूद्ध रेप किया, जिससे पीडि़ता गर्भवती हो गई और 18 मई 2024 को पीडि़ता ने एक स्वस्थ बच्चे को अपने मायके में जन्म दी है, जो  अभी लगभग 7 माह का है।

 पीडि़ता बच्चे को लेकर चैतराम मरकाम के घर बालोद गई। चैतराम ने पीडि़ता से शादी करने से इंकार करने के साथ ही बच्चा मेरा नहीं होने की बात कही, साथ ही पीडि़ता को घर से भगा भी दिया।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 366, 376 (2) (ड) भादवि., पॉक्सो एक्ट की धारा 6 दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी चैतराम मरकाम बालोद को गिरफ्तार कर  27 नवंबर को  न्यायालय कोण्डागांव में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट