कोण्डागांव

हर्षोल्लास के साथ मना संविधान दिवस
27-Nov-2024 10:11 PM
 हर्षोल्लास के साथ मना संविधान दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 नवंबर। कोंडागांव जिले के करंजी संकुल के छात्र-छात्राओं ने संविधान दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी मे शिक्षक शिक्षिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं उपस्थित अतिथियों ने संविधान के प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक संविधान शपथ ली। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट राव के नेतृत्व में संविधान दिवस रैली में सम्मलित होकर गांव के चौक चौराहों, पारा मोहल्ले मे संविधान रैली निकालकर ग्रामवासियों को भारतीय संविधान की शक्ति एवं उसकी सुंदरता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम संयोजक टी.ऐंकट ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान किसी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए उस राष्ट्र के नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों को तय करता है। प्रतिवर्ष भारतीय संविधान के बारे मे लोगो को जागरूक करने व संविधान के महत्व एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचारों व अवधारणाओं के प्रचार के उद्देश्य से यह संविधान दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच इम्लेश्वरी बघेल,संकुल समन्वयक रमन ठाकुर,शिक्षिका सारिका वैष्णव,सोना नेताम,पंचगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट