कोण्डागांव

कबेंगा में एनएसएस शिविर नशा मुक्त भारत के लिए गांव में स्वयंसेवक चला रहे जागरूकता अभियान
25-Nov-2024 10:07 PM
 कबेंगा में एनएसएस शिविर नशा मुक्त भारत के लिए गांव में स्वयंसेवक चला रहे जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 नवंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत कबेंगा में   राष्ट्रीय सेवा योजना का  विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा के लिए युवा थीम पर आधारित यह विशेष शिविर ग्रामीणों में जागरूकता लाने के साथ-साथ स्वच्छता हेतु प्रेरित कर रहा है।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच नवलूराम मरकाम वरिष्ठ नागरिक नीलकंठ कुलदीप ,चरण नेताम सुरजन यादव  गायन्ता, पुजारी की उपस्थिति में एनएसएस के ध्वजारोहण के साथ किया गया।

अतिथियों के स्वागत वंदन के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी बृजेश तिवारी ने सात दिवसीय विशेष   शिविर के उद्देश्य व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।

शिविर के दौरान सात दिनों में विभिन्न प्रकार की आयोजन किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन योग ,प्राणायाम ,प्रभात, फेरी ,परियोजना कार्यके साथ ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त भारत ,नशा मुक्त भारत एवं स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन लोक जनजाति कल जनजाति गौरव का इतिहास पर आधारित लोक नृत्य गीत संगीत की प्रस्तुति होगी। ग्रामीणों को कानूनी साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से भी लाभान्वित किया जाएगा। मुख्य अतिथि सरपंच  नवलूनेताम ने शिविर हेतु  ग्राम पंचायत के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी एवं इन सात दिनों में ग्राम वासियों द्वारा भरपूर सहयोग दिए जाने पर सहमति व्यक्त की। प्रभारी प्राचार्या पूनम नाग ने अनुशासन में रहते हुए शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।  शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से चरण नेम  वरिष्ठ नागरिक शिवकुमार नेताम संतोष सोनपिपरे, योगेश खापर्डे उमाशंकर साहू , समस्त शिक्षक हाई स्कूल स्टाफ प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कबेंगा  के शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट