कोण्डागांव
मलेरिया की चपेट में आईटीबीपी जवान
25-Nov-2024 4:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 नवंबर। मलेरिया का प्रकोप कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र में आईटीबीपी जवानों को लगातार प्रभावित कर रहा है। हड़ेली कैंप में पदस्थ 34 वर्षीय जवान एमएस नायडू को मलेरिया से बीमार होने पर कोण्डागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एमएस नायडू ने बताया कि वह पिछले चार दिनों से मलेरिया से पीडि़त थे और स्थिति बिगडऩे पर आज उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। इससे पहले भी मर्दापाल क्षेत्र में दो अन्य आईटीबीपी जवान मलेरिया से बीमार होकर जिला अस्पताल में इलाज करा चुके हैं।
मर्दापाल क्षेत्र में मलेरिया का बढ़ता प्रकोप स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। लगातार जवानों के बीमार होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे