कोण्डागांव

कम्पनी व विक्रेता के खिलाफ किसानों का धरना 25 को
22-Nov-2024 8:49 PM
कम्पनी व विक्रेता के खिलाफ किसानों का धरना 25 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत रांधना क्षेत्र फरसगांव विश्रामपुरी ब्लॉक के किसानों को रांधना स्थित शंकर क़ृषि केंद्र संचालक रमापति पाठक द्वारा विगरबायोटेक कम्पनी की चंचल वेरायटी की धान बेचा गया, जिसके बारे में किसानों को कोई जानकारी नहीं थी। संचालक द्वारा अच्छी क्वालिटी की धान है उपज अन्य धान से अच्छी होगी कहकर बेची गयी, जिससे क्षेत्र के किसानों ने बढ़ चढ़ कर खरीदा और रोपा भी परन्तु धान में बाली नहीं आने से किसान परेशान हो गए और शिकायत लेकर शंकर कृषि केंद्र के संचालक रमापति पाठक से मिले। श्री पाठक ने अपना हाँथ खिंच दिया कहा मेरी क्या गलती है बीज मेरे घर में नहीं बना है।

किसानों को तो फ़सल बर्बादी के साथ साथ केसीसी की चिंता सता रहीं है, क्योंकि किसान किसानी के लिए केसीसी लेते हैं, और धान लेम्पस में देकर उस लोन की राशि को अदा करते हैं पर यहां अब धान तो हुआ नहीं फिर लोन की राशि कहां से पटाएंगे।

किसान लगातार तीन महीने से बीज दुकान संचालक, शासकीय कार्यालय, नेतागण के चक्कर काट रहें हैं पर मिल रहा है तो सिर्फ आश्वासन। आखिर कब तक घूमना पड़ेगा की सवाल लेकर अब किसान उग्र होते नजर आ रहें हैं और शुक्रवार दोपहर को फरसगांव एसडीएम कार्यालय पहुंच सोमवार 25 नवंबर को फरसगांव हॉस्पिटल मैदान में 500 से अधिक किसानों के साथ धरना देने संबंधी ज्ञापन दिए हैं।

किसानों से बात करने पर कहा की अभी तो सिर्फ एक दिवसीय धरना दे रहें हैं मांग पूरी नहीं होने पर जल्द ही कोंडागांव कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे, और तब भी मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे। हमारी मांग सिर्फ यही है ठगे गए किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाये केसीसी की राशि माफ किया जाये शंकर क़ृषि केंद्र को सील कर संचालक रमापति पाठक के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये व लायसेंस रद्द हो। बीज निर्माता कम्पनी विगरबायोटेक को प्रतिबंधित की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो और भी किसान ठगी के शिकार न हों। ज्ञापन सौंपने के दौरान माकड़ी विश्रामपुरी फरसगांव क्षेत्र के किसान मौजूद रहें।


अन्य पोस्ट