कोण्डागांव

जिला स्तरीय पीएमश्री सांस्कृतिक प्रदर्शनी
22-Nov-2024 8:47 PM
जिला स्तरीय पीएमश्री सांस्कृतिक प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 नवंबर। राज्य परियोजना समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कोंडागांव जिला में संचालित पीएमश्री शालाओं का जिला स्तरीय पीएमश्री सांस्कृतिक प्रदर्शनी कार्यक्रम कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक एवं जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर विद्या वैभव (ओलंपियाड) मंथन,मंडल (वाद विवाद क्लब),डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एवं लर्न लोकल साइट्स जैसी गतिविधियों का आयोजन सेजेस पीएम श्री महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव,जिला कोंडागांव में आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में जिले में संचालित बारह पीएमश्री शालाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें ओलंपियाड में प्रथम स्थान सेजेस केशकाल से मोहम्मद फैज मोमिन,द्वितीय स्थान सेजेस फरसगांव से लक्ष्य साहू, तृतीय स्थान सेजेस महात्मा गांधी वार्ड कोंडागांव से संध्या परवीन ने प्राप्त किया। वाद विवाद में प्रथम स्थान विपक्ष में मोहम्मद फैज मोमिन था द्वितीय स्थान पक्ष में श्रद्धा गुप्ता ने प्राप्त किया।

डिजिटल क्वेस्ट में सेकेंडरी स्तर पर प्रथम स्थान सेजेस महात्मा गांधी वार्ड से गरिमा साहू,द्वितीय स्थान सेजेस धनोरा से सुनील गावड़े तथा एलिमेंट्री स्तर पर प्रथम स्थान प्राथमिक शाला डिपो पारा कोंडागांव से कुणाल मानिकपुरी ने प्राप्त किया। मॉडल निर्माण एलिमेंट्री स्तर पर प्रथम स्थान काव्या मंडावी,द्वितीयबस्थान सविना नेताम,तृतीय स्थान मनीषा सलाम ने प्राप्त किया।

कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान संचेती मंडावी,द्वितीय स्थान रश्मि ध्रुव,तृतीय स्थान काजल ठाकुर ने प्राप्त किया। हस्तलिखित पुस्तिका में प्रथम स्थान प्रकृति हलधर, द्वितीय स्थान नीलिमा पांडे तथा तृतीय स्थान ग्रेसी साहू में प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम अतिथियों द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रतिभाग किए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, प्रथम स्थान प्राप्त किए ये चयनित बच्चे अब राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाइयां दिया गया।प्रतिभाग किए सभी बच्चों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि मनीष देवांगन शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष, बलिराम नेताम जनजातीय जिला संयोजक, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे,कार्यक्रम नोडल एडीपीओ शीला शार्दूल, एपीसी एसआर मरापी,एपीसी सहदेव मरकाम, कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य दिनेश शुक्ला, शांतिलाल सलाम व्याख्याता, निर्मल शार्दूल प्रधान अध्यापक, संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारीगण एवं कार्यक्रम में गतिविधियों के संपादन के लिए आदेशित शिक्षकगण,प्रतिभाग किए बच्चे एवं शाला के अध्ययनरत बच्चे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट