कोण्डागांव

नशे में धुत शिक्षक निलंबित
21-Nov-2024 9:49 PM
नशे में धुत शिक्षक निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 नवंबर। कोण्डागांव जिले के बड़ेकनेरा प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी उमेश कुमार नेताम को कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया गया है।

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे ने बताया कि, ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के दौरान शिक्षक को शाला अवधि में नशा सेवन करते हुए और शैक्षणिक कार्य में अनुपस्थित पाया गया था। 

 कोण्डागांव के बड़ेकनेरा गांव के ग्रामीणों ने शिक्षक उमेश कुमार नेताम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शाला समय में शराब सेवन करने और शाला में अनुपस्थित रहने की बात कही गई थी। इस शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई। 7 अक्टूबर को चेतावनी पत्र जारी कर शिक्षक को सुधारने का अवसर दिया गया था। हालांकि, जांच रिपोर्ट में पाया गया कि शिक्षक 13 नवंबर को बिना सूचना अनुपस्थित रहे, जिससे शाला बंद रही। इसके अतिरिक्त, 18 फरवरी 2024 से दैनंदिनी विवरण प्रविष्ट नहीं किया गया था। यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने लंबे समय तक अध्यापन कार्य नहीं किया। 

 जांच प्रतिवेदन के आधार पर, शिक्षक उमेश कुमार नेताम को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोण्डागांव नियत किया गया है। 


अन्य पोस्ट