कोण्डागांव

स्वच्छता दीदी महासंघ का दो दिनी धरना-प्रदर्शन शुरू
20-Nov-2024 10:18 PM
स्वच्छता दीदी महासंघ का दो दिनी धरना-प्रदर्शन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 20 अक्टूबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के डीएनके मैदान में 19 नवंबर से छत्तीसगढ़ (नगरीय निकाय) स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के बैनर तले दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

 इस आंदोलन में नगर पालिका कोण्डागांव समेत नगर पंचायत नारायणपुर, फरसगांव, केशकाल, बस्तर और डोंगर के स्वच्छता दीदी शामिल हो रही हैं। 

 संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि वे कलेक्टर दर पर मानदेय, ईपीएफ की नियमित कटौती और साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि इन मुद्दों को लेकर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे स्वच्छता कर्मचारियों को आर्थिक और सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 धरना प्रदर्शन के चलते नगर निकाय क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य बाधित हो गया है। सफाई व्यवस्था चरमरा जाने से लोगों को असुविधा हो रही है।


अन्य पोस्ट