कोण्डागांव
डॉ. भंवर सिंह पोर्ते को किया याद
19-Nov-2024 9:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 19 नवंबर। बाबा साहेब सेवा संस्था ने डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की 31वीं पुण्यतिथि मनाई व समाज में किए गए अनेक कार्यों को याद किया।
कोंडागांव अंबेडकर चौक बाबा साहेब सेवा संस्था कार्यालय में 18 नवंबर को संध्या में भंवर सिंह पोर्ते के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण , जयघोष कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व उनके समाज के प्रति लगाव, समाज में जागृति पैदा करने, किए गए अनेक कार्यों को याद किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के, अध्यक्ष मुकेश मार्कंडेय,ओमप्रकाश नाग, विरेन्द्र नेताम , देवानंद चौरे, मुकेश निरेटी, नरसिंह मांडवी, पंचू सॉरी, भुवन मारकंडेय, सिद्धार्थ महाजन,एवं, संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे