कोण्डागांव

नशे में धुत युवक नर्सिंग हॉस्टल में घुसा, गिरफ्तार
18-Nov-2024 10:43 PM
नशे में धुत युवक नर्सिंग हॉस्टल में घुसा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 नवंबर। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जीएनएम नर्सिंग गल्र्स हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। 16 और 17 नवंबर की रात एक 19 वर्षीय युवक नशे की हालत में हॉस्टल में घुसपैठ कर दी। छात्राओं के शोर मचाने पर सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने आरोपी की पहचान राहुल नेताम (19) निवासी डीएनके कॉलोनी, कोण्डागांव के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में था और हॉस्टल में प्रवेश करने के दौरान छात्राओं को असुविधा और भय का सामना करना पड़ा। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। 

घटना के बाद हॉस्टल की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। हॉस्टल प्राचार्य अनीता सोनी ने बताया कि मौजूदा गार्ड बुजुर्ग हैं और जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने इस घटना के मद्देनजर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर महिला सुरक्षा गार्ड की मांग की है। 

सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद हॉस्टल के आसपास गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने यह भी कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। 

हॉस्टल प्रशासन ने छात्राओं को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत गार्ड और पुलिस को देने का निर्देश दिया है। 

पुलिस और प्रशासन ने छात्राओं को विश्वास दिलाया है कि उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है।


अन्य पोस्ट