कोण्डागांव

बाल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर
17-Nov-2024 10:04 PM
बाल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर

कोंडागांव, 17 नवंबर। बाल दिवस पर  गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव के द्वारा शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया कि पं. जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री की जन्म तिथि पर बाल दिवस मनाया जाता है व इसके महत्व के बारे में बताते हुए बच्चों के प्रति विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य मे समाज में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के क्या-क्या प्रयास करना चाहिए व इसके साथ लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह पर रोक लगाने व इस तरह के विवाह को बढ़ावा देने वालों के लिए सजा के संबंध में व बाल मजदूरी निषेध अधिनियम, यातायात अधिनियम, मोटरयान अधिनियम तथा 06 से 14 वर्ष के बच्चों को मुफ्त शिक्षा पाने का अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पर शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर से प्राचार्य अर्पिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट