कोण्डागांव

कोंडागांव, 16 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र देवनाथ उइके का चयन छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। देवनाथ बस्तर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेगा।
यह प्रतियोगिता शासकीय वी वाई टी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में 20 से 21 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में कुल 10 सेक्टर की टीम भाग लेंगे। प्रतियोगिता पूर्व विशेष प्रशिक्षण शिविर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में 17 से 19 नवंबर को अयोजित किया गया जाएगा।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री एच.आर. यदु ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से अक्टूबर और नवंबर माह में खो-खो के साथ ही अन्य खेलों का अभ्यास करवाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करना है। देवनाथ उइके के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल, समस्त प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।