कोण्डागांव

शिक्षक सुखदेव को मास्टर एथलेटिक्स में गोल्ड
16-Nov-2024 2:00 PM
शिक्षक सुखदेव को मास्टर एथलेटिक्स में गोल्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 नवंबर।
पश्चिम बंगाल में आयोजित 7वीं इंटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स स्पर्धा में कोंडागांव के शिक्षक सुखदेव कुमेटी ने ऊंची कूद में गोल्ड मेडल और लंबी कूद में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम ऊंचा किया है। 

ज्ञात हो कि बंगाल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विगत 9 एवं 10 नवंबर को 7वीं अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ टीम से 33 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोंडागांव के भी एथलीट्स शामिल थे। बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए सुखदेव कुमेटी ने ऊंची कूद में गोल्ड और लंबी कूद में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के सभी राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। उनकी इस उपलब्धि पर स्टेडियम ग्राउंड कोंडागांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार दुबे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी इरशाद अंसारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट