कोण्डागांव

दुपहिया की टक्कर, दो स्कूली बच्चे समेत 5 घायल
15-Nov-2024 10:18 PM
दुपहिया की टक्कर, दो स्कूली बच्चे समेत 5 घायल

कोण्डागांव, 15 नवंबर। कोण्डागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के एनएच 30 मसोरा टोल नाका के पास एक स्कूटर और बाइक की भीषण टक्कर में दो छोटे स्कूली बच्चों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 बताया जा रहा हैं कि, स्कूटर पर सवार शिक्षिका कौशल्या मरकाम हर रोज की तरह अपने स्कूल के दो बच्चों खुशी मरकाम (6) और श्रेयस मरकाम (4) को स्कूल से घर लेकर जा रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर शिवचरण यादव (20) और लावण्या मोडयामी (21) सवार थे, जो बीजापुर जिले से केशकाल के टाटामारी सैर के लिए जा रहे थे।

इस हादसे में स्कूटर सवार दोनों बच्चे, शिक्षिका और बाइक सवार युवक-युवती घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया है।   प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट