कोण्डागांव

ग्रामीणों व स्कूला बच्चों को जरूरत के समान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 14 नवंबर। पुलिस अधीक्षक एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा थाना पुगारपाल के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र तुमड़ीवाल में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर क्षेत्र के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया।
लोक कल्याण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, अदिवासी समाज कल्याण विभाग आदि विभागों ने स्थानाीय लोगों से समस्या के बारे मे जानकारी ली और समस्या का निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। पुलिस विभाग के द्वारा सायबर ठगी से कैसे बचा जाये एवं नशा मुक्ति को कैसे ग्रामीणों से मुक्त कराया जाये बताया गया। पुलिस विभाग द्वारा सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों ग्राम तुमडीवाल, कुदूर, पुगारपाल, मटवाल, टेकापाल के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत् बच्चों को स्कूल बैग,कापी, पेन वितरण किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों एवं महिलाओं में जरूरतमंद सामान कम्बल, एवं युवाओं को खेल सामग्री वॉलीबॉल, क्रिकेट एवं फुटबाल सामान वितरण किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेला नृत्य का कार्यक्रम किया गया। सामुदायिक पुलिसिंग व जनता के मध्य संबंध को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षककौशलेंद्र पटेल, रुपेश कुमार डान्डे एसडीएम अजय कुमार उरांव, उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव, नायब तहसीलदार मर्दापाल विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पुगांरपाल भोगराम ध्रुव, थाना प्रभारी मर्दापाल रविशंकर ध्रुव एवं थाना स्टॉफ कर्मचारी व क्षेत्र के समस्त कोटवार,कर्मचारी उपस्थित रहे।