कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 नवम्बर। राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, हसीना खान,जरीना बानो, पारेश्वर देंवागन, विवेक कश्यप अधिकार मित्र के द्वारा स्वामी आत्मानंन्द स्कूल दहींकोगा व शासकीय हाईसेकेेण्ड्री स्कूल बनियागांव में विधिक सारक्षता शिविर का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष 11 नवंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद शिक्षा को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने भारतीय शिक्षा की नींव रखी व देश में उच्च शिक्षा का प्रसार किया।
इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं के प्रति विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व इसका लाभ कौन-कौन ले सकता है, लंैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012, मोटरयान दुर्घटना अधिनियम 2019 एवं साईबर क्राईम के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य टी.पी जोशी, ज्योति इक्का, अमलेश बारले, एवं संस्था के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।