कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 नवम्बर। केशकाल में बस्तर ओलंपिक 2024 के विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का तीसरा दिन आज संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 275 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आठ अलग-अलग खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
इस दौरान खिलाडिय़ों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया, जिसमें उनके लिए भोजन, पेयजल और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक मेडिकल वाहन और मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया था।
बस्तर ओलम्पिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में आज कुए जोन के माडग़ाँव, रावबेडा, गढ़धनोरा, होनहेड़ और उमरादाह ग्राम पंचायतों से आए खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। आगामी बुधवार को बहीगांव जोन के 22 पंचायतों के खिलाड़ी भी इन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
खिलाडिय़ों की शारीरिक सेहत बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा ओआरएस घोल भी वितरित किया गया ताकि खेल के दौरान वे निर्जलीकरण से सुरक्षित रहें।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताएं स्थानीय युवाओं को मुख्यधारा से जोडऩे का एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य शासन का उद्देश्य है कि बस्तर क्षेत्र के युवा खेलों के माध्यम से सकारात्मकता और विकास की ओर बढ़ें। बस्तर ओलंपिक 2024 के आयोजन से बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नई संभावनाओं से जोडऩे और उनके जीवन में बदलाव लाने का लक्ष्य रखा गया है।