कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 13 नवम्बर। आरटीसी कैंप शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- शामपुर की एनसीसी कैडेट ग्वालियर के लिए रवाना हुईं।
15 से 26 नवंबर तक आयोजित कैंप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर वन सीजी गल्र्स बटालियन के एनसीसी कैडेट आशिका नेताम कक्षा नवमी, योगिता पटेल कक्षा दसवीं के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के इस प्रशिक्षण कैंप में सम्मिलित होंगी।
सुबह बस स्टैंड कोंडागांव में प्राचार्य अनुप कुमार विश्वास, भरत राम मण्डावी,एन सी सी प्रभारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-शामपुर , योगिता नेताम, ग्रुप कमांडर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-शामपुर एवं हितेन्द्र श्रीवास, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सोनाबाल, बृजेश तिवारी, सुरंजन आचार्य अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन जिला -कोण्डागांव के द्वारा कैडेटों को सम्मान पूर्वक रवाना कर एवं उनके उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए बधाई प्रेषित किए हैं।