कोण्डागांव

आरोपी यूपी से गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 नवंबर। कोण्डागांव की युवती से रेप करने वाले आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले से गिरफ्तार कर लिया। शादी का झांसा देकर और अश्लील तस्वीरों के माध्यम से ब्लैकमेल करते हुए आरोपी ने पीडि़ता को माकड़ी और मुंबई के धारावी में रेप किया।
पुलिस के अनुसार, कोण्डागांव कोतवाली में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी फिरोज अहमद ने ऑनलाइन गेम प्लेटफार्म से पीडि़ता को अपने जाल में फंसाया। उसने शादी का झूठा वादा करते हुए माकड़ी बुलाया और वहां शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता की अश्लील तस्वीरें खींची और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी पीडि़ता को मुंबई के धारावी ले गया, जहां आरोपी ने पीडि़ता बार-बार शारीरिक शोषण किया। पीडि़ता ने किसी तरह अपनी हिम्मत जुटाई और वापस कोण्डागांव लौट आई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोण्डागांव कोतवाली में ज़ीरो एफआईआर दर्ज की गई और इसे माकड़ी थाना स्थानांतरित किया गया। माकड़ी थाना में आईपीसी की धारा 376(2)(ढ), 366, 506 भादवि और बीएनएसएस की धारा 64(2)(ढ), 87, 351(3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
एफआईआई दर्ज करने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई। सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस किया गया और 10 नवंबर को उसे ग्राम जाखाशिवपुर, थाना मुसाफिरखाना, जिला अमेठी (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसे सुल्तानपुर न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोण्डागांव लाया गया।